Monsoon Session:लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे स्पीकर,जानिए वजह

(अजय पाल)Lok Sabha Speaker News:लोकसभा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी बता दे कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लोकसभा में 1 अगस्त को हुई घटना काफी नाराज है वे संसद भवन में होते हुए भी लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठे  स्पीकर बिरला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है, वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं बैठेंगे।

Read also-GNCT : सरकार ने लोकसभा में पेश किया दिल्ली सेवा विधेयक; शाह बोले- विपक्ष का विरोध राजनीति से प्रेरित

नाराज हुए ओम बिरला – मंगलवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने  लोकसभा में जमकर हंगामा किया जिससे स्पीकर ओम बिरला काफी काफी नाराज हुए बता दे मंगलवार को दिल्ली सेवा बिल के दौरान एक बात नहीं सुनने दी और सदन में कोई भी काम  नही सका  बुधवार को स्पीकर ओम बिरला लोकसभा में नहीं आए।स्पीकर ने अपने इस निर्णय को दोनो पक्षों के अवगत कर दिया है।लोक सभा स्पीकर ने विभिन्न राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा जब तक आप सदन को सुचारू  रूप से  नहीं चलने देगें। में अंदर नहीं आऊंगा।

आसन की तरफ फेंके गए थे पर्चे-  मंगलवार 1 अगस्त को विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करते हुए वेल तक में आ गए थे और स्पीकर के आसन की तरफ पर्चा भी फेके गए थे। संसद के मॉनसून सत्र का 2 अगस्त को 10वां दिन है विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *