Nitin Gadkari : लॉजिस्टिक लागत दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी-नितिन गडकरी

Nitin Gadkari, Nitin gadkari, logistics cost in india, logistics cost in india 2025, logistics cost, expressways, assocham annual conference 2025, union minister nitin gadkari, economic corridors, automobile industry, transport fuel, air pollution, bio ethanol fuel, bio ethanol, Automobiles News in Hindi, Automobiles News in Hindi, Automobiles Hindi News,

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारों के तेजी से विस्तार के चलते भारत में लॉजिस्टिक लागत इस साल दिसंबर तक घटकर एकल अंक में आ जाएगी।नितिन गडकरी ने एसोचैम के वार्षिक सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईटी चेन्नई, आईआईटी कानपुर और आईआईएम बैंगलोर ने हाल में एक रिपोर्ट तैयार की है.Nitin Gadkari Nitin Gadkari Nitin Gadkari 

Read also- Post Office New Service : भारतीय डाक 24 घंटे और 48 घंटे में ‘डिलीवरी’ की गांरटी के साथ नई सेवाएं करेगा पेश

जिसके मुताबिक भारत में एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारों के निर्माण से देश की लॉजिस्टिक लागत पहले के 16 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है।उन्होंने कहा कि भारत की लॉजिस्टिक लागत दिसंबर तक घटकर नौ प्रतिशत हो जाएगी, जिससे भारत को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी। मुझे पूरा यकीन है कि इससे हमारे उद्योग को 100 प्रतिशत लाभ होगा। हमारे निर्यात और अधिक प्रतिस्पर्धी होंगे।गौरतलब है कि अमेरिका में लॉजिस्टिक लागत 12 प्रतिशत, यूरोपीय देशों में 12 प्रतिशत और चीन में 8-10 प्रतिशत है.Nitin Gadkari Nitin Gadkari 

Read also- BiggBoss19: बसीर और अशनूर को उनके घर से आए पत्र देते हुए भावुक हुईं नेहल

भारत के वाहन क्षेत्र के बारे में मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य पांच वर्षों के भीतर भारत के वाहन उद्योग को दुनिया में अव्वल बनाना है। नितिन गडकरी ने कहा कि जब मैंने परिवहन मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 14 लाख करोड़ रुपये था। अब भारतीय वाहन उद्योग का आकार 22 लाख करोड़ रुपये है।उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्र चार लाख युवाओं को रोजगार देता है, और केंद्र तथा राज्यों को सबसे ज्यादा जीएसटी देता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *