ED और दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिसों को लेकर CM केजरीवाल ने BJP पर बोला हमला !

( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी और खुद सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार ED और दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिसों को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। रविवार को दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में स्कूलों की आधारशिला रख सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखे प्रहार किए।

दिल्ली में रविवार को किराड़ी विधानसभा में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रख सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे।

अगर हमने कुछ ग़लत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जायें? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस खत्म हो ही जायेंगे। बाक़ी दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक साँस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे।

Read Also: अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने बिहार के एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

इसके दूसरी ओर ‘आप’ की मंत्री आतिशी और आप नेता जैस्मीन शाह ने BJP पर निशाना साधते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि “ये नोटिस बेहद दिलचस्प है। यह न तो FIR है और ना ही Summon है। इसमें IPC, CrPC, PMLA या the Prevention of Corruption Act की धारायें भी नहीं हैं। कुल मिलाकर करीब 48 घंटे की नौटंकी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और मुझे पत्र दे दिया गया। हमारे घर पर Amazon वाले सामान या सरकारी डाक वाले डाक लेकर आते हैं, कोई भी यह नहीं कहता कि हम मंत्री जी को ही सामान या डाक देंगे। दिल्ली पुलिस के आका पूछना चाहते हैं कि किन लोगों ने AAP विधायकों को तोड़ने का ऑफर दिया ? पुलिस का आकाओं को नौटंकी करवाने की ज़रूरत नहीं है, आज उनके सवाल का जवाब दे देते हैं। ये वही लोग हैं – जिन्होंने 2016 में Congress के 9 विधायकों को तोड़कर BJP में शामिल किया। जिन्होंने July, 2019 में 14 Congress MLAs को BJP में शामिल करवाया उन्हीं लोगों ने AAP विधायकों को करोड़ों का ऑफर दिया।”

इससे पहले बीते दिन दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा सीएम केजरीवाल के नाम नोटिस थमाए जाने को लेकर दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि “मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है। इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि ‘आप’ के किस किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गयी? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिरायी गयीं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों ?”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *