अमन पांडेय: जहां काफी समय के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद शांत हुआ था , तो वहीं अब फिर से कुछ ऐसा ही हुआ जिसको लेकर यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जिसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड से जवाब मांगा है ।’आदिपुरुष ‘ अपने फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। सिनेमा जगत को ‘तान्हा जी’ जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले ओम राउत के निर्देशन बनी इस मेगा बजट फिल्म से लोगों को काफी सारी उम्मीदे थीं, लेकिन इस फिल्म का टीजर दर्शकों को जरा भी रास नहीं आया था। फिल्म में भगवान राम से लेकर हनुमान तक सभी के लुक पर जमकर विवाद हुआ था, तो वहीं रावण को खिलजी जैसे भेष में देख सभी काफी नाराज हुए थे।
प्रमाण पत्र के बिना जारी किया प्रोमो !
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड को ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। फिल्म के इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को की जाएगी। यह आदेश कुलदीप तिवारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर पारित किया गया है। दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र लिए बिना ‘आदिपुरुष’ का प्रोमो जारी किया है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इतना ही नहीं इसके साथ ही याचिका में अभिनेत्री कृति सेनन द्वारा देवी सीता की भूमिका के लिए पहने गए परिधानों पर भी आपत्ति जताई गई है।
Read also:बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा ‘पठान’ का ट्रेलर , दुनिया में दिखेगा जलवा
निशाने पर आए कलाकार
‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दायर की गई इस याचिका में यह भी कहा गया है कि लोगों की भगवान राम और देवी सीता में गहरी आस्था है, लेकिन फिल्म में उन्हें लोगों की आस्था के खिलाफ दिखाया गया है। इसके साथ ही रावण के दृश्य को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। फिल्म में भगवान की भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, देवदत्त नागे और सनी सिंह जैसे कलाकारों को भी प्रतिवादी बताया गया है। इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं और निर्देशक ओम राउत भी याचिका में प्रतिवादी हैं।
टल गई है फिल्म की रिलीज डेट
दशहरा के मौके पर अयोध्या में रिलीज हुए इसके टीजर के बाद ही फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इन प्रदर्शनों का सीधा असर फिल्म की रिलीज पर पड़ा है। ‘आदिपुरुष’ को लेकर होते विवादों के कारण मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

