Odisha Train Accident:रेलवे का बड़ा फैसला,’बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा मुआवजा

(अजय पाल)-ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में 250 लोगों से अधिक लोगो को मौत हो चुकी है। वहीं रेल हादसे में 1100 से ज्यादा लोग घायल बताए गए। हाल में केद्र सरकार ने मृतकों को 2 लाख रुपये और  रेलवे ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। वहीं घायलों को भी मुआवजे का ऐलान किया गया। इसी बीच रेलवे ने साफ किया। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भी  मुआवजा दिया जाएगा।

रेलवे ने रविवार 4 जून को कहा ओडिशा में दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों में उनको भी शामिल किया जो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे।अधिकारियों ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसा किया गया।

 Read also – ओडिशा ट्रेन हादसा अब तक का सबसे बड़े हादस ,रेलवे के मुताबिक,इस रूट पर ‘कवच’ उपलब्ध नहीं

पलभर में हर तरफ मच गई चीख-पुकार  –ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रकों के बीच हुए भीषण हादसे में अब तक 250  से अधिक  लोगों की जान चली गई है। दुर्घटना के दो दिन बीत जाने के बाद कई यात्रियों के परिवार वाले अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं. लगातार घटनास्थल पर राहत व बचाव का कार्य जारी  है।

 हेल्पलाइन नंबर जारी किया – भारतीय रेलवे ने का कहना है कि ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायल यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 नंबर जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *