(अजय पाल) -बारिश के मौसम में अक्सर उमश व नमी बढ़ जाती है। मानसून के मौसम में लोगों को स्किन से जुड़ी अनेक परेशानियों का सामना करना पडता है खासकर आयली स्किन वालो लोगों को चेहरे का विशेष ध्यान रखना चाहिए।जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है उन लोगों को खासकर बहुत परेशानी होती है बारिश के मौसम में नमी के कारण स्किन के पोर्स बढ जाते है जिसके कारण तेजी से फेस पर ब्लैकहेड्स व कील मुंहासे,पिंपल्स बढ़ने लग जाते है।अगर कुछ आसान से उपाय आजमाए तो आप स्किन से संबंधित बीमारियों से बच सकते है।
चेहरे पर लगाए बेसन व मुल्तानी मिट्टी लगाएं –जो लोग ऑयली स्किन से परेशान है उन लोगों को मुल्तानी मिट्टी या बेसन बना फेस पैक चेहरे पर लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अत्यधिक तेल को सोख लेती है।जिससे चेहरे के पोर्स भरने लगते है व चेहरे में कसावट भी आती है।
ढेर सारा पानी पीए- अगर आप स्किन से संबंधित समस्याओं से परेशान हो तब आप प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी व शरीर हाइड्रेट बना रहेगा।
क्लींजर – स्किन पर चिपचिपाहट व कील मुहासे से बचने के लिए आप प्रतिदिन लाइट ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें। कलीजर लगाने से चेहरे का अतिरिक्त ऑयल गंदगी और धूल मिट्टी से छुटकारा दिलाएगा और कील मुंहासे को चेहरे पर आने से रोकेगा।
Read also-पसूरी रीमेक की लगातार ट्रोलिंग पर ओरिजनल सिंगर शे गिल ने तोड़ी चुप्पी, कहा मैंने नही बेचा गाना
खीर – खीरे के अंदर प्रर्य़ाप्त मात्रा में कूलिग गुण पाए जात है।ऑयल फ्री स्किन पाने के लिए चेहरे पर खीरे के पेस्ट को 10 मिनट तक लगा रहने दे इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले इससे स्किन की चिपचिहाट B दूर बनी रहेगी।
नीम- नीम में प्राकृतिक गुण पाए जाते है ऑयली स्किन से संबंधित समस्या से बचने के लिए आप नीम का फेस वॉश लगा सकते है इसी के साथ नीम मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल मिलाकर फेस पैक बना ले जिससे चेहरे में निखार आएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

