(प्रदीप कुमार): लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित केन्द्रीय सूचना आयोग के 15 वे वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की और सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर ओम बिरला ने केन्द्रीय सूचना आयोग की सराहना करते हुए कहा कि जन कल्याण एवं पारदर्शिता के मूल्यों का परिचय देते हुए सूचना आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम द्वारा लोकतंत्र को सशक्त किया है।
स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि 75 वर्ष की लोकतान्त्रिक यात्रा में देश ने सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। विधि निर्माण का उल्लेख करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि जन कल्याण के मूल्यों तथा जनादेश के आधार पर केंद्र एवं राज्य स्तर पर विधि संस्थाओं ने जनता को अधिकार दिलाने में व्यापक कार्य किया है और शासन-प्रशासन की जवाबदेही एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की है।
ओम बिरला ने सूचना का अधिकार अधिनियम से आने वाले व्यापक परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि कि ई गवर्नेंस, सूचना के त्वरित आदान प्रदान एवं ग्रामीण स्तर तक आने वाली पारदर्शिता ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और विधि शासन को मजबूत किया है। ओम बिरला ने आगे कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विज़न में भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बड़ी भूमिका है, जो कि जन भागीदारी के आधार पर सुनिश्चित की जा रही है।
जनता के शासन प्रशासन पर बढ़ते विश्वास का उल्लेख करते हुए ओम बिरला ने कहा कि RTI से जुडी त्वरित जानकारी एवं पारदर्शी कार्यान्वन से जनता का विश्वास सशक्त हुआ है। स्पीकर बिरला ने आगे कहा कि इस प्रकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में उठे कदम से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ मिला है।
Read also: सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से कहा आतंकवादी हूं गिरफ़्तार करो ना
अपने सम्बोधन में ओम बिरला ने RTI के दुरूपयोग से सावधान रहने का उद्घोष किया, ओम बिरला ने ज़ोर देकर कहा कि RTI दाखिल करने वाले की मंशा का अध्ययन करना आवशयक है और ऐसे कदमों से और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है। आखिर में स्पीकर ओम बिरला ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित इस अधिवेशन में सभी हितधारकों को सार्थक चर्चा संवाद के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं भू-विज्ञान मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और प्रधान मंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी भाग लिया। मुख्य सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
