(प्रदीप कुमार): संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने पर सभी हितधारकों बधाई दी।
सदन में बोलते हुए स्पीकार बिरला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता जैसा महत्वपूर्ण वैश्विक दायित्व देश तथा देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार तथा देशवासियों को बधाई दी। ओम बिरला ने कहा कि 2023 जब जी-20 राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन भारत के नेतृत्व में होगा। उसके साथ जी-20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भारत की संसद के नेतृत्व में होगा और यह सम्मेलन भारत के राजनयिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा।
Read also: AAP के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राज्यसभा में उनकी नई पारी के लिए बधाई दी
सम्मेलन के विषय पर बोलते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि सम्मेलन का विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य‘‘ है जो भारत की आस्था वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप है। सम्मेलन के दौरान भारत अपनी समृद्ध बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा और संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी जनप्रतिनिधियों और भारत के लोगों से इस अवसर को भव्यता के साथ मनाने की अपील की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
