Bihar Politics: बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी।बुधवार को एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी।
Read also-चुनाव से पहले CM आतिशी ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला, लगाया फंडिग का आरोप
विजय सिन्हा, उप- मुख्यमंत्री, बिहार: अटल जी के सबसे बड़े चहेते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी थे और उनको यहां सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा गया। जंगल राज से मुक्ति दिलाने में 2005 से 2010 के बीच भूमिका निभाई गई। बीच-बीच में ये जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने का खेल खेलते रहे।
Read also-तमिलनाडु में फूटा आरोपी के खिलाफ AIADMK का गुस्सा, DMK से कर दी ये डिमांड
लेकिन एनडीए सरकार मिलकर नीतीश जी के नेतृत्व में उस जंगल राज का हत्या,अपहरण, लूट, बलात्कार से मुक्त कराया है और बिहार में दोबारा जंगल राज वाले को अवसर नहीं मिलेगा। हर हाल में यहां सरकार अटल जी के सोच के अनुकूल एनडीए की सरकार बनेगी। माननीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में आगे भी रहेगी।”