संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के तीखे भाषण के एक दिन बाद, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा है पहली बार ऐसा लग रहा है कि एक गिर चुकी सरकार सत्ता में बैठी है। जनता कह रही है कि यह सरकार चलने वाली नहीं बल्कि गिरी हुई सरकार है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला और सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया है जिसका सत्ता पक्ष की ओर से भारी विरोध हुआ है।
Read Also:स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी… महिलाओं से आपकी क्या है दुश्मनी?
भाषण की PM मोदी ने की आलोचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना की है। मोदी के अलावा, उन्होंने दो बार हस्तक्षेप किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। और आरोप लगाया है कि इसने पूर्वोत्तर राज्य को गृहयुद्ध में धकेल दिया है। साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दों पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी नहीं देना चाहती है।
Read Also: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को क्या दिए निर्देश ?
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भाषण देते ही बवाल मच गया और आज राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्सों को हटाए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोला कि मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई मिट नहीं सकती है। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें जो कहना था उन्होंने वो सदन में कह दिया है और वही सच है। उनके मुताबिक सच्चाई को जितना भी मिटाना है मिटाएं लेकिन सच्चाई तो सच्चाई ही होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
