चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़े श्रद्धालु

देशभर में और खास कर उत्तर भारत के मंदिर रविवार सुबह से घंटियों की आवाज से गूंज रहे हैं। मंदिरों में भजन गाए जा रहे हैं जहां चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर हरिद्वार, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, जयपुर और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंच रहे हैं।

Read Also: Naxal Surrendered: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

आपको बता दें, देश की राजधानी दिल्ली के झंडेवालान और कालकाजी समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन पूजा-पाठ के लिए भारी संख्या में पहुंचे। वहीं हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में सूर्य उगने के पहले से ही हजारों श्रद्धालुओं का तांता लग गया। लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर का माहौल भक्तिमय था। यहां पूजा के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी।

कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। लोग धीरज के साथ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। भारी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों और प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। आने वाले समय में यहां श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश का अयोध्या राम मंदिर के लिए मशहूर हो चुका है। यहां काली मंदिर को समर्पित छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। शिव की नगरी वाराणसी के दुर्गा माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी। हर कोई मां दुर्गा का आशीर्वाद पाना चाहता था।

Read Also: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर के माँ कात्यायनी मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रयागराज के मशहूर अलोपी देवी शक्ति पीठ में भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे। वहीं जयपुर में जैसे ही अमर शीला मंदिर का पट खुला, श्रद्धालुओं की भीड़ गर्भगृह में जाने की कोशिश करने लगी। हर कोई माता का आशीर्वाद लेने के लिए बेताब था। चैत्र नवरात्रि नौ दिन चलने वाला हिंदुओं का त्योहार है। ये त्योहार हिंदू चंद्र कैलेंडर(पंचांग) की शुरुआत होता है। चैत्र नवरात्रि देवी माँ दुर्गा को समर्पित है। इसमें हर दिन देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *