मानसून सत्र के पहले दिन चिंदबरम, हरभजन सहित 28 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथ

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई, जो 12 अगस्त तक चलेगी। लोकसभा में सत्र की शुरुआत में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ, जिसमें आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’ यादव, आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और रामपुर (उत्तर प्रदेश) से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

इसके बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर यह कार्यवाही स्थगित की गई है। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, प्रफुल्ल पटेल और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित 28 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

Read also: President Election Voting Live: राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं। जहां आलोचना भी हो, उत्तम प्रकार का एनालिसिस या विश्लेषण हो। ताकि ​नीति व निर्णयों में सकारात्मक योगदान हो सके। मैं सभी सांसदों से आग्रह करूंगा कि उत्तम चर्चा और सदन को जितना ज्यादा फलदायी बना सकें, यह बेहतर रहेगा। क्योंकि सभी के प्रयास से ही सदन उत्तम निर्णय करता है। इसलिए सदन की गरिमा बढ़ाने के लिए हम सभी अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए काम करेंगे। इस सत्र में 18 बैठकें होगी और 32 बिल पास किए जायेंगे। कांग्रेस नेता प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से कहा है की इनमें से कोई भी बिल बिना बहस के पास नहीं होगी। इसमें बेरोजगारी, अग्निपथ, तथा महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर बहस होगी, हालाँकि इस बार सदन में हंगामा होने की भी कयास लगाए जा रहे है।

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *