One Country One Election: एक साथ चुनाव कराने संबंधी दो विधेयकों पर विचार के लिए गठित संसदीय समिति की पहली बैठक बुधवार 8 जनवरी को हुई। सूत्रों ने बताया कि विधि और न्याय मंत्रालय के अधिकारी प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दे रहे हैं। Political News:
Read Also: त्रिशूर में बस-ऑटोरिक्शा की टक्कर, 4 साल की बच्ची की मौत
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद पी. पी. चौधरी की अध्यक्षता वाली 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति में कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, जनता दल यूनाइटेड से संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, आम आदमी पार्टी (एएपी) से संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं। चौधरी पूर्व विधि राज्य मंत्री हैं। संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश विधि (संशोधन) विधेयक को हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया था और समिति को भेजा गया था।
Read Also: घने कोहरे की चादर में लिपटा जम्मू, रात के तापमान में बढ़ोतरी से कश्मीर में राहत
सरकार ने समिति की सदस्य संख्या 31 से बढ़ाकर 39 करने का फैसला किया, क्योंकि ज्यादा राजनीतिक दलों ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी दो मसौदा कानूनों पर विचार किए जाने की कवायद का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रूपाला और मनीष तिवारी तथा अनिल बलूनी, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा समेत कई दूसरे सांसद भी समिति के सदस्य हैं। इस समिति में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter