उर्फी ने कानों में पहने टमाटर के झुमके, बोलीं- सोने से कम नहीं इनकी कीमत

(अजय पाल) -टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है। टमाटर की बढ़ती कीमत ने आम आदमी से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक के पसीने छुडा रखे है। हाल में एंटरटेनमेंट क्वीन उर्फी जावेद ने टमाटर की महंगाई पर बडी बात कही। उर्फी ने टमाटर की महंगाई पर रिएक्शन देते हुए कहा कि अब ये नया गोल्ड हो गया। इंस्टाग्राम में उर्फी जावेद ने टमाटर से  बने इयररिंग्स की  हाॅट फोटो शेयर की। उर्फी कहती है

टमाटर जब से  महंगे  हुए तब से आए दिन इसको लेकर नई नई खबरे सामने आ रही है  हाल में एक खबर सामने आय़ी थी की टमाटर की ब्रिकी से किसान मालामाल हो रहे है। टमाटर इन दिनों  100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में बिक रहा है। हालांकि सरकार टमाटर के दाम  को कम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

Read also – PM मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

सुनील शेट्टी भी हुए परेशान – टमाटर की बढ़ती कीमत से आम जनता ही नहीं स्टार्श भी परेशान है। बता दे कि सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा था टमाटर की बढ़ती  कीमत का असर उनके खाने पर भी पड़ा है अब उन्होंने कम टमाटर खाना शुरु कर दिया है।  सुनील शेट्टी आगे बताते है  हम ताजी चीजे खाने में विश्वास करते है। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है लोगों को लगता है कि मै सुपरफास्ट हूं  इसलिए मुझ पर इसका असर नहीं पड़ेगा लेकिन ऐसा सच  नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *