नॉमिनेशन का वार, अविनाश ने उठाया हाउस में श्रुतिका की मौजूदगी पर सवाल

Bigg Boss 18: Nomination war, Avinash raised questions on Shrutika's presence in the house, Bigg Boss 18, Bigg Boss 18 Contestant, Bigg Boss Nomination, Bigg Boss 18 Update, Bigg Boss 18 News, Avinash Mishra, Shrutika, Rajat Dalal, Vivian Dsena, tv news, tv gossip, entertainment news, salman khan, #BiggBoss, #biggbossjiocinema, #contestants, #jiocinema, #JioCinemaPremium, #salmankhan, #avinashmishra, #tvshow, #realityshow, #VivianDsena, #ShrutikaArjun

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 ऑडियंस को ड्रामे की भरपूर डोज दे रहा है। कभी कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोक तो कभी बढ़ता तनाव, बिग बॉस के घर में हर रंग बिखरा है। बात करें लेटेस्ट नॉमिनेशंस की तो प्रतियोगियों के बीच टकराव नजर आ रहा है। कहीं गुस्सा भी बढ़ रहा है।
प्रोमो में बिग बॉस श्रुतिका को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने का हक देते हैं वो अविनाश को उसके बिहेवियर का हवाला देते हुए चुनती है। इस पर अविनाश ने नाराजगी जताते हुए श्रुतिका की घर में मौजूदगी पर ही सवाल उठा दिए।

Read Also: चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,500 अंक से नीचे फिसला

हालांकि बाद में वो उन्हें एक्टिंग के लिए भी बुलाती है लेकिन ये बात अविनाश को पसंद नहीं आती। अविनाश ने श्रुतिका से यहां तक ​​पूछा कि वो घर में क्यों है और उसे चुनौती दी कि वो उन्हें शो छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा। श्रुतिका ने पॉपुलर कुकिंग शो “कुकू विद कोमाली” का सीजन थ्री जीता है। वहीं, अविनाश मिश्रा फेमस टीवी एक्टर हैं जिन्होंने 2017 में “सेठजी” से डेब्यू किया था। इसके अलावा, “इश्कबाज,” “मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव,” “ये तेरी गलियां,” “ये रिश्ते हैं प्यार के” और “तितली” जैसे शोज में उन्होंने अहम किरदार निभाए हैं।

Read Also: BRICS SUMMIT: क्या है ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, जानें कौन से नए देश हुए शामिल ?

इस हफ्ते हेमा शर्मा घर से बेघर हो गईं हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस रियलिटी शो के होस्ट हैं, जो कलर्स टीवी पर ऑन एयर हो रहा है। साथ ही शो की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा रही है। बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना, शहजादा धामी, न्यारा बनर्जी, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते, शिल्पा शिरधोकर, ईशा सिंह, तजिंदर बग्गा, मुस्कान बामने, चुम दारंग, अरफीन खान और सारा अरफीन खान शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *