Onion Price in India: पिछले कुछ समय से प्याज के दाम आसमान छू रहे थे. प्याज मंहगा होने के कारण कुछ लोगों ने प्याज को खरीदना बंद भी कर दिया था.लेकिन अब प्याज के दामों मे गिरावट आई है और लोगों को इस महंगाई से थोड़ी राहत मिलने लगी है. सरकार के द्वारा दखल देने और इस महीने से सब्सिडी पर प्याज की बिक्री शुरू करने का असर अब बाजार में दिखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो देश के प्रमुख शहरों में राज्य में प्याज के दामों पर लगाम लगी है.
इन शहरों में इतना कम हुआ भाव- दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में प्याज के दामों की बात करें तो प्याज की कीमत में गिरावट आई है दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 60 रुपये किलो से कम होकर अब 55 रुपये किलो पर आ गई है. इसी तरह प्याज अब मुंबई में 61 रुपये किलो की जगह 56 रुपये किलो में और चेन्नई में 65 रुपये किलो की जगह 58 रुपये किलो के भाव में मिल रहा है.
Read also- दिल्ली-NCR समेत इन राज्य में बारिश का कहर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Read also- PM मोदी ओडिशा, झारखंड और गुजरात में 12,460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
इतना सस्ता प्याज दे रही है सरकार- देश के प्रमुख शहरों के खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें कम होने का मुख्य कारण सरकार के द्वारा रियायती भाव पर शुरू की गई बिक्री है. सरकार ने प्याज की ऊंची कीमतों पर लगाम लगाने के लिए 5 सितंबर से प्रमुख शहरों में रियायती भाव पर प्याज बिक्री की शुरुआत की है. इस प्रयास के तहत लोगों को 35 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है.
80 रुपये के पार भाव- महीने की शुरुआत में प्याज की कीमत कुछ शहरों में 80 रुपये किलो के पार हो गई थी. इस महंगाई से लोगों के बजट पर काफी असर पड़ा और लोगों के लिए रसोई के बजट को संभालना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए 5 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सस्ते भाव पर प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया. बाद में इस मुहिम का विस्तार देश के अन्य प्रमुख शहरों तक किया गया. सहकारी एजेंसियों एनसीसीएफ और नाफेड के मार्फत सरकार सब्सिडाइज्ड भाव पर प्याज की बिक्री कर रही है.
