(आकाश शर्मा)- ANURAG THAKUR STATEMENT- बिहार हुई में विपक्ष की बैठक पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूरे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहां कि पूरा विपक्ष भले ही मिला हों लेकिन उनके दिल नही मिल सकते है।
अनुराग ठाकुर ने करनाल लोक सभा क्षेत्र में 9 साल केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए हरियाणा के दौरे पर थे। यहां पर अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमले बोले कहा कि बिहार की राजधानी पटना में कल विपक्ष की पार्टियों की बैठक जिसमें कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन सारी पार्टी केवल मोदी को हटाने चाहते हैं। उन्होंने सारी भ्रष्टाचारी एक साथ हैं। ये सारी पार्टी परिवारवादी है, अपने अपने परिवार के लोगों का सत्ता तक पहुचांने चाहते है। राहुल गांधी की शादी का प्रस्ताव पास हुआ हैं ,क्योंकि मम्मी बहुत नाराज है।
जजपा – बीजेपी गठबंधन मजबूत,2024 में NDA की सरकार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन पहले दिन से ही मजबूत था और आगे भी इसी तरह से गठबंधन मजबूती के साथ चलेगा। प्रदेश और देश में 2024 में भी एनडीए की सरकार होगी।
Read also-रिलायंस,अडाणी,और टाटा ग्रुप बिजनेस विस्तार के लिए ले रहे बाजार से फंड
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष की एकता पर किया था ट्वीट
अनुराग ठाकुर ने विपक्षी एकता की बैठक पर जोरदार निशाना साधा,अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “24 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है, नाटक मंडली इकट्ठा हो रही है, किरदार तय किए जा रहे हैं, नाटक होगा, साथ निभाने के कसमे वादे होंगे, जनता हंसेगी और फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी जी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. एक अकेले मोदी के विरोध में 17 विपक्षी दलों के बैठक का निचोड़… पॉलिटिकल टूरिज्म के नये द्वार खुले, बिहार में लिट्टी-चोखा रसगुल्ला खा के अब शिमला में धाम पर मिलेंगे ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
