वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को लगातार 5वीं बार टेस्ट सीरीज जीतने का अवसर

(अंशिका ऱाणा)- TEST MATCH SERIES UPDATE-भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। भारत ने पिछली चार टेस्ट सीरीज में लगातार जीत प्राप्त की थी। इस बार भारत के पास वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वीं बार टेस्ट सीरीज को जीतने का मौका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 जुलाई में खेला जाना है, जो डोमिनिका में होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

भारत के पास पंच लगाने का मौका
टेस्ट सीरीज में भारत वेस्टइंडीज से काफी आगे है। भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 4 सीरीज लगातार जीत चुका है। आखिरी बार अपनी जमीन पर वेस्टइंडीज ने 2002 में जीत हासिल की थी। भारत का दबदबा बरकरार है और वेस्टइंडीज ने 21 सालों में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत ( विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी के नाम शामिल हैं।

वेस्टइंडीज की टीम
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्मवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेमजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन के नाम शामिल है।

Read also-पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के आज आएंगे नतीजे, मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वेस्टइंडीज में भारत का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3  अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी 20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी 20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *