(आकाश शर्मा)- PATNA BREAKING-बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्ष की बैठक हो रही है,विपक्ष के तमाम नेता होंगे शामिल।
मुख्यमंत्री आवास पर होने जा रही इस बैठक में जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे , राहुल गांधी शामिल होंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के एमके स्टालिन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी बैठक में मौजूद रहेंगी। वामपंथी दलों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) से डी राजा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से दीपांकर भट्टाचार्य साथ ही, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे।कुल मिलाकर 17 दल शामिल हो रहे हैं। यह सब पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव पर मंथन करेंगी।
Read also- PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को सौंपे विशेष उपहार
सुबह 11.30 बजे तय है विपक्ष की बैठक का समय
विपक्षी एकता के नाम हो रही है बैठक का समय 11. 30 तय किसा गया है। साथ ही इसलिए कल से विपक्षी नेता का पटना आना जारी है। विपक्षी एकता की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी, लेकिन अब तक यही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार के विषय पर चर्चा की कोई संभावना नहीं है। पीएम की रेस में नीतीश कुमार का नाम आने पर वह कई बार खुद कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है। हालांकि उनके समर्थक बार-बार इस मुद्दे का उठाते रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
