भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार चार दिन से बढ़ोतरी जारी है। ऐसा लगता है कि बहुत ही जल्द भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर दस्तक देने वाली है।
अब कोरोना वायरस ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुडुचेरी में 20 बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
अब सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक एस मोहन कुमार ने दी है।
एस मोहन कुमार ने बताया कि बच्चों को यहां के कादिरकामम स्थित इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों की आयु का डेटा जुटाया जा रहा है।
आपको बता दें, देश में बीते चार दिन के दौरान कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने शुरू हो गए। 12 जुलाई को देश में 31000 नए मामले मिले तो, वहीं 13 जुलाई को इनकी संख्या 38000 के पार पहुंच गई।
इसके बाद 14 जुलाई को 41 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ गए और 15 जुलाई को 41 हजार 806 नए मामले दर्ज किए गए। देश में अगस्त में आ सकती है तीसरी लहर भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर हो गई है।
लेकिन अब देश में कोविड-19 की तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 की तीसरी लहर का असर देश में आई दूसरी लहर से कम होगा।
आईसीएमआर की तरफ से बताया गया है कि अगस्त के महीने में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

