Uttarakhand में पर्यटकों के लिए बढ़ी सख्ती 

देहरादूनः उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीरवार को कहा कि अगर कोई कांवड़िया उत्तराखंड में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिन के लिए पृथक-वास में भेजा जाएगा।

कुमार ने यहां इस संबंध में आयोजित एक बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसे 14 दिनों के लिए पृथक-वास में भेजने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार से निर्देश निकलवाकर स्थान चिन्हित कर लिए जाएं।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कांवड़ मेले को स्थगित किए जाने के मद्देनजर संबंधित जिलाधिकारियों के साथ एसओपी तैयार करने के भी निर्देश दिए।

कुमार ने कहा कि यदि कोई कांवड़िया सड़क पर दिखाई दे तो उसे बस या अन्य माध्यम से वापस भिजवाया जाए। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, टिहरी एवं पौडी जिलों में कांवड़ इन्फोर्समेन्ट टीम का गठन किया जाए जो प्रतिबंधित कांवड़ मेले के दौरान गश्त करते हुए कानून- व्यवस्था को बनाए रखें।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रेलगाड़ियों से आने वाले कावड़ियों को रोकने हेतु हरिद्वार से पहले पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर उन्हें रोककर उतारा जाएगा और उन्हें वहीं से शटल बसों के माध्यम से वापस किया जाएगा।

CM पुष्कर सिंह धामी से मिले CDS जनरल बिपिन रावत और NTRO चीफ अनिल धस्माना

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सीमावर्ती थानों के साथ संबंधित पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें अन्य राज्यों की सीमा से लगे जिलों के परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को आमंत्रित किया जाए और बैठक में संयुक्त रूप से टैंकरों के माध्यम से गंगाजल भेजे जाने पर विचार कर लिया जाए।

अशोक कुमार ने कहा कि कांवड़ मेले के स्थगित होने के संबंध में कांवड़ संघ एवं समितियों से वार्ता कर उन्हें अवगत करा दिया जाए और उसे थाने की कार्यवाही में भी अंकित किया जाए, ताकि अगर कोई कोविड महामारी अधिनियम का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करने में आसानी हो।

इसके लिए कुमार ने जिला प्रशासन से आवशय़क रूप से मजिस्ट्रेट नियुक्त कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में दुकानदारों को बता दिया जाए कि कांवड़ से सम्बन्धित सामग्री बेचना भी प्रतिबन्धित रहेगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दौरान अस्थि विसजर्न हेतु हरिद्वार आने वालों को नहीं रोका जाए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की घोषणा की थी।

कोविड की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान हरिद्वार कुंभ को लेकर प्रदेश सरकार को खासी किरकिरी झेलनी पड़ी थी और माना जा रहा है कि अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ही उचित समझा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *