उत्तराखंड में सोमवार दोपहर एक बजे तक 35 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया जहां 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। मतदाताओं को दस्ताने पहनने के बाद ही वोट डालने की अनुमति दी गई।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यहां बताया कि दोपहर एक बजे तक राज्य में 35.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उत्तरकाशी में दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक 40.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अल्मोड़ा में 30.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
Read Also फिर CM बना तो युवाओं को मिलेंगी 1 लाख सरकारी नौकरी- CM चन्नी
बागेश्वर में 32.55 प्रतिशत, चमोली में 33.82 प्रतिशत, चंपावत में 34.66 प्रतिशत, देहरादून में 34.45 प्रतिशत, हरिद्वार में 38.83 प्रतिशत, नैनीताल में 37.41 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल में 31.59 प्रतिशत, 29.68 प्रतिशत मतदान हुआ। पिथौरागढ़ में, रुद्रप्रयाग में 34.82 प्रतिशत, टिहरी में 32.59 प्रतिशत और उधमसिंह नगर जिले में 37.17 प्रतिशत।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विपक्ष के नेता चौथी विधानसभा प्रीतम सिंह, योग गुरु रामदेव और निरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने सबसे पहले वोट डाला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
