Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई दर्दनाक वीडियो सामने आए हैं, जो उस भयावह मंजर की गवाही दे रहे हैं जिसने देखने वालों की रूह तक झकझोर दी. बुधवार को सामने आया एक वीडियो तो दिल को चीर देने वाला था, जिसमें डरे-सहमे सैलानी जब भारतीय सेना के जवानों को अपनी ओर आते देखते हैं, तो डर के मारे हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाने लगते हैं.Pahalgam Terror Attack
Read also- रोज पिएं ये देसी ड्रिंक, पीते ही मिलेंगे जबरदस्त फायदे, आज से ही करें फॉलो
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अपने परिजनों को खोकर बेसहारा हुए इधर-उधर भागते नजर आते हैं. बच्चों की चीखें और मदद की पुकार किसी का भी दिल दहला सकती हैं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फौजी की वर्दी पहन रखी थी और उन्होंने लोगों से उनका मजहब पूछकर गोलियां चलाईं. इसी वजह से जब असली भारतीय सैनिक वहां लोगों को बचाने पहुंचे, तो एक महिला जो जान बचाकर भाग रही थी, उन्हें देखकर सहम गई. कांपती आवाज़ में वह कहती है – मुझे मार देना, लेकिन मेरे बच्चे को कुछ मत करना.
Read also- पहलगाम आतंकी हमले से आहत भारतीय खेल जगत ने “एक्स” पर पोस्ट शेयर कर शोक किया व्यक्त
उस मां की चीख सुनकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. वीडियो में दिखता है कि तभी एक फौजी आगे आता है और उसे शांत करता है – “डरिए मत मां जी, हम भारतीय सेना हैं. आपकी सुरक्षा के लिए ही आए हैं. कृपया आप सब यहीं बैठ जाइए.” ये सुनते ही महिला रो-रोकर अपने सीने पर हाथ मारने लगती है. इसके बाद जवान सभी लोगों को सुरक्षा घेरे में लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं.