ICC Champions Trophy: पाकिस्तान के पेशावर से ताल्लुक रखने वाले और दुबई में कैब ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले आमिर वाहिद सईद ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत की इच्छा जाहिर की।उन्होेंने कहा कि वो चाहते हैं फाइनल में भारत विजयी हो।पाकिस्तानी कैब ड्राइवर ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों की तारीफ की।
Read Also: प्रेम का खौफनाक अंत, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की खुदकुशी
मंगलवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट से भारत की जीत पर उन्होंने कहा, “मैं भारत का 110 फीसदी सपोर्ट करूंगा, भारतीय टीम में विराट और रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीते। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और बुमराह हैं। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं। लेकिन मोहम्मद शमी अच्छा कर रहे हैं। हां, मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा।उन्होंने शुरुआत में भारत के दो विकेट लिए थे।”
