Paris Olympics 2024: PM मोदी ने Paris olympics से भारत लौटे खिलाड़ियों ने आज PM आवास पर मुलाकात की है। पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों की PM से मुलाकात में क्या बात हुई है इसकी जानकारी भी सामने आ गई है आपको बता दें की PM ने खुद इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह खिलाड़ियों के साथ संवाद करते नजर आ रहे है PM ने खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया और सबकी बात भी सुनी, तब ही PM ने खिलाड़ियों से एक सवाल पूछा, की सब चुपचाप हसनें लगे।
Read Also: RG Kar Medical College: शांतनु सेन को पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाया, जानें क्या है वजह?
इसके साथ ही PM ने जो वीडियो जारी की है उसमें मोदी ने एक अलग अंदाज में कहा है कि हम तो भैया आप लोगों से गप्पे लगाएंगे। मोदी जी ने सबसे पहले खिलाड़ियों से पूछा है कि आप सब ऐले कितने खिलाड़ी है जो हार कर आए है । तब ही कुछ खिलाड़ियों ने हाथ उपर किया । मोदी जी ने हारे हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि आप सब दिमाग से हटा दो कि आप हार गये है आप सब देश की झड़ा ऊंचा करके आए हैं और खेल ही ऐसा क्षेत्र होता है जिसमें कोई हारता नहीं है
Read Also: ISRO SSSV D3: ISRO ने एक बार फिर रचा इतिहास, SSLV-D3 किया गया लॉन्च
बता दें कि PM ने कहा है कि हमें यह नहीं सोचना है कि हम पीछे रह गए हैं। हम बहुत कुछ सीख चुके हैं। आप मेरी बात मानेंगे? इस तरह नहीं, जोर से बताइए, तुम सब खिलाड़ी हो। PM मोदी की बातें सुनकर खिलाड़ी हंसने लगे और जोर से कहा, सर।प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद कहा कि मैं आज कुछ जानना चाहता हूँ। मैदान में आपने जो कुछ किया, उसे पूरी दुनिया ने देखा और जाना। मैदान से बाहर आपने क्या किया? आप बताएं। मोदी जी ने कहा कि खिलाड़ी फिर से हंसने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में कई लोगों से मित्रता की होगी। बहुत कुछ जाना होगा। आपने सोचा होगा कि अगर हमारे यहां भी ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता। मैं यही सब जानना चाहता हूँ। यह सुनते ही पंक्ति में सबसे आगे बैठीं मनु भाकर गुपचुप मुस्कुराने लगीं। इससे पहले, वह पूरी तरह शांत होकर प्रधानमंत्री मोदी की बात सुन रही थीं। हालाँकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रश्न के बाद लक्ष्य ने सेन ओलंपिक की खट्टी-मीठी यादें सुनाने लगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
