(अजय पाल)Lok Sabha MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। मंगलवार 19 नवंबर को लोकसभा से 49 सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि संसद सुरक्षा चूक मामले में सोमवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा किया था । जिसके बाद दोनों सदनों में 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया था।
अब तक 141 सांसद निलंबित- संसद सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर सोमवार को विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा किया था । जिसके बाद लोकसभा व राज्यसभा से 78 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया । इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। आज 49 और सांसद पर कार्यवाही हुई। अब तक 141 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।
Read also-संसद सुरक्षा चूक मामला: विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
सांसदों के निलंबन पर क्या बोले प्रल्हाद जोशी- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा सदन के अंदर तख्तियां नहीं लेने का निर्णय लिया गया। हाल में चुनाव हारने के बाद वे ऐसा कदम उठा रहे है।यहीं कारण है कि हम सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव लाने का प्रयास कर रहे है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने बोल दी बडी बात –विपक्षी सांसदों के निलंबन पर सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा आज लगभग संसद से 40 से ज्यादा सांसदों को निलंबित हुए है यही लोकतात्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जो वातावरण हम देख रहे है। जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

