नई दिल्ली(प्रदीप कुमार) : कांग्रेस ऑफिस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले ईडी ऑफिस में बुलाया गया।छोटा सा कमरा था, मेज पर कंप्यूटर था और 3 अधिकारी थे। मैं कुर्सी से नहीं हिला, अधिकारी आते-जाते रहते थे। रात को साढ़े दस बजे अधिकारी मुझसे बोले, ग्यारह घंटे में हम थक गए लेकिन आप नहीं थके! राज क्या है? मैंने कहा कि विपासना से आदत लग गई है।
आप एक नेता को थका सकते हैं, करोड़ो कार्यकर्ताओं को नहीं
राहुल गांधी ने आगे कहा कि लेकिन सच यह है कि उस कमरे में राहुल गांधी अकेला नहीं था, उस कमरे में कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता बैठा था। आप एक नेता को थका सकते हैं, करोड़ो कार्यकर्ताओं को नहीं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आखिरी दिन ईडी अधिकारियों की तरफ से पूछा गया कि आपने इतना धैर्य कैसे है? उन्हें तो जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में 2004 से काम कर रहा हूं, हमसे बेहतर धैर्य किसे आता है ?
Read Also – CM खट्टर ने हरियाणा खेल अकादमी के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
कांग्रेस को दबाया, धमकाया नही जा सकता है
इस दौरान”धैर्य” का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि, यहां सचिन पायलट बैठे हैं, सिद्धारमैया बैठे हैं रणदीप बैठे हैं ! राहुल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। राहुल गांधी ने कहा कि ईडी से कोई फर्क नहीं पड़ता, कांग्रेस को दबाया, धमकाया नही जा सकता है। सच्चाई में धैर्य की कोई कमी नहीं है। ईडी राहुल गांधी से पांच दिनों में अब तक 54 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है,इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम PMLA के तहत राहुल गांधी के बयान दर्ज किये गए है
पांचवें दिन राहुल गांधी से 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ
ईडी ने पांचवें दिन मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने गांधी को कोई ताजा समन जारी नहीं किया है और यह माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ कम से कम फिलहाल के लिए समाप्त हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
