Speaker Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि बेहतर तकनीक पर ध्यान देकर संसद में सुरक्षा मजबूत की जा रही है।नए संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की पृष्ठभूमि में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर मंगलवार को कहा कि उस घटना के बाद बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए संसद की सुरक्षा को मजबूत किया गया है।नए संसद भवन के निर्माण की पहली सालगिरह पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने पीटीआई वीडियो को दिए इंटरव्यू में कहा,‘‘ हमने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए हैं। उस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए अलग अलग विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट के आधार पर नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है।’’
Read also-Ranjit Singh Murder Case: राम रहीम समेत अन्य आरोपियों के HC से बरी होने पर प्रभु दयाल बोले- हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो को हिरासत में लिया गया था। उस दिन दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे।उन्होंने कैन से रंगीन धुआं छोड़ने के साथ ही नारेबाजी की थी। दो अन्य लोगों ने संसद भवन परिसर में भी ऐसा ही रंगीन धुआं छोड़ा था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17वीं लोकसभा में पांच वर्ष की अवधि में कई ऐतिहासिक और अहम विधेयक पारित किए गए जिनमें लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए सालों से लंबित ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ प्रमुख था।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा न्याय संहिता विधेयक और साक्ष्य विधेयक प्रमुख रहे जिनके माध्यम से अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कानून को बदला गया।
लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में देश की जनता की आकांक्षाओं, आशाओं और अभिलाषा को पूरा करने के दिशा में लगातार कोशिस करने का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि उन्होंने सभी सांसदों को अपने विषयों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया।देश की 18वीं लोकसभा के गठन के लिए इस समय आम चुनाव की प्रक्रिया जारी है।सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी।
Read also-Delhi Baby Care Centre Fire: अभी तो उसने दुनिया भी नहीं देखा था…बेटी को दफनाने के बाद फूट-फूटकर रोया पिता
नए संसद भवन का उल्लेख करते हुए ओम बिरला ने कहा कि इसमें नयी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और ये पर्यावरण अनुकूल है। साथ ही उन्होंने कहा कि नए संसद भवन को अब तक 80 हजार लोग देखने आ चुके हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter