दिल्ली-NCR में पड़ रही भीषण गर्मी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, वहीं हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों के लिए चेतावनी जारी की है। डॉक्टरों का कहना है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकलें और गर्मी से बचाव के पूरे इंतजाम करें।
Read Also: आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव! पाकिस्तान ने बंद किया भारत के लिए हवाई मार्ग, जाने क्या है इसके मायने?
आपको बता दें, दिल्ली में लगातार बढ़ते तापमान के चलते आम लोगों को हीट स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। हालात को देखते हुए दिल्ली के तमाम अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि गर्मी से प्रभावित मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सके। इसी प्रकार दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी आने वाले दिनों में हीटस्ट्रोक के मामलों को निपटने की पूरी तैयारी की गई है।
दिल्ली में जारी इस भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को जरूरी हिदायतें भी जारी की हैं। डॉक्टरों का साफ कहना है कि अगर बाहर निकलना जरूरी हो तो पूरी ऐहतियात बरतें। शरीर में पानी की कमी न होने दें और हल्के रंग के, ढीले कपड़े पहनें। इसके अलावा, धूप में अधिक समय तक रहने से बचने की सलाह दी गई है।
Read Also: शहीद हवलदार झंटू अली शेख का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया नादिया
राजधानी दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जरूरी है कि सभी लोग सावधानी बरतें। डॉक्टरों की सलाह का पालन करें, खुद को हाइड्रेटेड रखें और अनावश्यक रूप से धूप में बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर निकलें भी तो छाता, गमछा, दुपट्टा कैप इत्यादि के जरिए तेज धूप से बचाव करें। हमारी छोटी-छोटी सतर्कता ही इस भीषण गर्मी में हमें सुरक्षित रख सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
