दिल्ली (रिपोर्ट – राकेश सोनी ): 14 फरवरी 2019 पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था, उस दिन हर भारतीय की आंखें नम थी। यह हमला पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कायर आतंकवादी ने किया था जिन्होंने सोते हुए हमारे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया ।
हालांकि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले की मुंह तोड़ जवाब पाकिस्तान को दिया था जिसे वह ताउम्र नहीं भूल सकते। 14 फरवरी उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गवां दी । दिल्ली के चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में “हमारा भारत हमारे जवान ट्रस्ट” द्वारा इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवान व उनके आला अधिकारी भी मौजूद थे। सभी जवानों ने सलामी देकर उन शहीदों को याद किया ।
ALSO READ- valentineday2021 : आज के दिन ध्यान रखें ये बात, बिताये अपने साथी के संग प्यार भरा दिन
साथ ही फूल अर्पित कर शहीदों के नाम के दिये जलाएं । बता दें पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। आज मौका है सभी भारतीयों को उन जवानों की शहादत को याद करने का। “हमारा भारत हमारे जवान ट्रस्ट” ने यह नेक कार्य किया है ।
इस कार्यक्रम में जो जवान यहां मौजूद है उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की एक कायराना हरकत थी जिसका जवाब उन्हें दे दिया गया है। ऐसे हम लोगों से देश के जवानों का हौसला टूटता नहीं बल्कि और मजबूत होता है। वह अपने देश के सरहद और देश की रक्षा के लिए जान पर खेलने की काबिलियत हमेशा रखते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक “हमारा भारत हमारे जवान” की सचिव भावना शर्मा ने बताया,,, कि उनका ट्रस्ट हमेशा से देश के जवानों के लिए कार्य करता है। उन्होंने अपील की कि पुलवामा हमले की शहादत को हर भारतीय को अपने दिल में हमेशा याद रखना चाहिए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
