पलवल(दिनेश कुमार): किसान नेता गुरूनाम चढूनी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी कहने से भाजपा नेताओं के साथ-साथ पंजाबी समाज बेहद नाराज है।
पंजाबी समाज ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए किसान नेता गुरूनाम चढूनी का पुतला फूंका और आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पलवल हरियाणा पंजाबी एकता मंच के जिलाध्यक्ष अशोक सरदाना व भाजपा नेता प्रवीण ग्रोवर ने कहा कि किसानों के नाम पर गुरूनाम चढूनी जो राजनीतिक कर आपसी भाईचारा खराब करने का काम कर रहे हैं।
Also Read पंजाबी समाज ने किसान नेता चढूनी का पुतला जलाया
उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी तथा पाकिस्तानी कहने पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाबी समाज मुख्यमंत्री का अपमान सहन नहीं करेगा। यदि मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो समाज के लोग अदालत का सहारा लेंगे।
इससे पहले रोहतक के भिवानी स्टैंड पर भी एकत्रित होकर पंजाबी समुदाय ने गुरनाम सिंह का फूंका पुतला और सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
Also Read हरियाणा के उमंग सेंटर्स पर पोस्ट कोविड मरीज करवा रहे ईलाज
आपको बताते, इससे पहले रेवाड़ी के पंजाबी समाज के नेता ऒर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष केशव चौधरी की अध्यक्षता में पंजाबी समाज ने पहले तो चढूनी के पुतले को फंदे पर लटकाया था ऒर फिर उसे फूंका गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
