राजस्थान में वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंपों पर हड़ताल,लोग हुए परेशान

Strike at petrol pumps in Rajasthan demanding reduction in VAT, people upset

Petrol Pump Strike- राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल (Petrol Pump Strike)दूसरे दिन भी जारी है। सोमवार को जालौर और सांचौर जिले में पेट्रोल पंप बंद रहे।पेट्रोल और डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) दरों में कटौती की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल कर रहे हैं.आपको बता दे कि पेट्रोल पंप आपातकालीन सेवाओं में लगी गाड़ियों को छोड़कर किसी भी गाड़ी में पेट्रोल नहीं भर रहे हैं. गुजरात में पेट्रोल-डीजल के रेट छह से 10 रुपये कम हैं, जिसके चलते राजस्थान बॉर्डर पर कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।

बोर्ड परीक्षाओं के कारण कुछ पेट्रोल पंप खुले

हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं के चलते जयपुर समेत राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज पेट्रोल पंप खुले हैं।राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सांकेतिक हड़ताल 10 मार्च को सुबह छह बजे से शुरू हुई थी और 12 मार्च को सुबह छह बजे तक जारी रहेगी।हड़ताल के तहत राज्य में पेट्रोलियम डीलर न तो कोई ईंधन खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि वे सोमवार को शहर में प्रदर्शन भी करेंगे।

Read also –  Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव में केरल की त्रिशूर सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

पेट्रोल पंप ऑपरेटर महेंद्र माली ने बताया 

पेट्रोल पंप ऑपरेटर महेंद्र माली ने कहा कि राजस्थान सरकार के जो वैट (टैक्स) जो बढ़े हुए हैं, दूसरे राज्यों से, यहां पर ज्यादा हैं वैट दूसरे राज्यों से, यहां पर ज्यादा है वैट, वैट की वजह से पहने पहले भी हड़ताल की थी और अब भी हड़ताल कर रहे हैं लेकिन कुछ हुआ ही नहीं हो रही थी। कल भी पंप बंद थी और आज भी पंप बंद रखेंगे। हमारे जयपुर मेें सब डीलर के एसोसिएशन अध्यक्ष वगैरह सब सचिवालय का 11 बजे घेराव करेंगे और वहां पर जो मांग रखी है उसको देंगे औऱ देखते हैं आगे क्या होता है।

Read also – मौसम फिर लेगा यू-टर्न, देश के इन राज्यों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

आगे कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश जहां भी हमारे बाउंड्री इलाके हैं वहां पर वैट कम हैं। लेकिन हमारे यहां पर वैट ज्यादा होने के कारण बॉर्डर इलाके पर पंप बंद होने के कगार पर हैं और पांच साल से लेकर वैट ज्यादा होने के कारण बॉर्डर इलाके के सभी पंप बंद हो रखे हैं लेकिन हमारे सिटी के पंप होने की वजह से थोड़े बहुत चल रहे हैं। डेढ़ दो-दो करोड़ रुपये डालकर पंप चला रहे हैं। लेकिन इससे कुछ भी मिल नहीं रहा है और आम गरीब लोग भी बहुत परेशाना है इस वजह से।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *