PM Modi visit in Gurugram: PM मोदी के दौरे से पहले गुरुग्राम में सुरक्षा सख्त

PM Modi visit in Gurugram: PM मोदी सोमवार को हरियाणा के गुरुग्राम से देश भर में एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे।

द्वारका एक्सप्रेसवे से राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक में सुधार और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा सेक्शन को लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) तक 10.2 किलोमीटर लंबे और बसई आरओबी से खेड़की दौला तक 8.7 किलोमीटर लंबे दो मार्ग शामिल हैं। इस हाईवे से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

Read Also: मौसम फिर लेगा यू-टर्न, देश के इन राज्यों में IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

किन परियोजनाओं का PM करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका सेक्शन तक 9.6 किलोमीटर लंबी छह लेन की सड़क, उत्तर प्रदेश में लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज, आंध्र प्रदेश में एनएच 16 के आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में एनएच-21 के कीरतपुर से नेरचौक खंड, कर्नाटक में डोबासपेट-हेसकोटे खंड (दो पैकेज) सहित कई राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 परियोजनाएं शामिल हैं।

PTI

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *