Pig Butchering Scam – आज के समय में इंटरनेट लोगों की लाइफ का हिस्सा बन गया हैं. लेकिन इंटरनेट की दुनिया मे जितने अच्छे लोग है उतने खतरनाक भी है. क्योकि इंटरनेट पर स्कैम यानी धोखाधड़ी करने वाले लेग भी है.ये धोखाधड़ी करने वाले लोग नए-नए तरीकों से लोगों से पैसे ठगते है. इस दिनों एक नए तरीके का स्कैम चल रहा हैं. जिसका नाम बुचरिंग स्कैम हैं. आपको बता दे कि भारत सरकार के साइबर अवेयरनेस हैंडल ने पिग बुचरिंग स्कैम से सतर्क रहने की सलाह दी है. आज हम आपको बताएगें कि इस स्कैम से कैसे बचा जा सकता है.
क्या है पिग बुचरिंग स्कैम
पिग बुचरिंग जैसे नाम के अनुरूप पिग को मारने से पहले उसे खिलाया-पिलाया जाता है, वैसे ही पिग बुचरिंग स्कैम में ठगने से पहले शिकार का विश्वास जीता जाता है. इस स्कैम में दोस्ती और प्यार के जरिए व्यक्ति का विश्वास जीतने के बाद पैसे की चपत लगाई जाती है. इस स्कैम में धोखाधड़ी करने वाला अपने शिकार से धीरे-धीरे पैसा निवेश करने के लिए कहता है. इसे ‘किलिंग पिग प्लेट’ या ‘शा झू पैन’ के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि वैश्विक स्तर पर इस तरह के अपराध के मामले सामने आ रहे हैं.
Read also – Weather Today: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! इन राज्यों बारिश का अलर्ट
कहां से हुई इस स्कैम की शुरुआत?
आपको बता दे कि पिग बुचरिंग स्कैम 2019 के आसपास चीन में शुरू हुआ था. स्कैम करने का यह तरीका एशियाई-संगठित अपराध समूह द्वारा शुरू किय गया है. तब से पीड़ितों को दुनिया भर में लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है.शुरुआत में चीन में व्यक्तियों को टारगेट किया गया और फिर इसका दायरा अमेरिका तक बढ़ गया . घोटालों को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग तक दी जाती है. यह अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI को रिपोर्ट किए गए प्रमुख घोटालों में से एक है.
इस स्कैम से बचने का तरीका
इंटरनेट की दुनिया में किसी भी स्कैम से बचने का सिर्फ एक उपाय है कि आप अनजान लोगों के मैसेज का रिप्लाई ना करें. किसी भी लिंक पर कभी क्लिक नहीं करना चाहिए. इंटरनेट पर कभी भी किसी तरह की दिक्कत होने पर तुंरत कानूनी सहायता लेना चाहिए. भारत सरकार के साइबर अवेयरनेस हैंडल ने भी सभी नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है.