नए साल पर बना रहे है पार्टी करने का प्लान, तो दिल्लीवाले जरूर पढ़ लें ये गाइड लाइन

New year celebration 2023, नए साल पर बना रहे है पार्टी करने का प्लान, तो ....

राजधानी दिल्ली में नए साल में पार्टी करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है । एक ओर जहां दिल्ली पुलिस लोगों की सुरक्षा देने का काम करेगी। तो वहीं कुछ पाबंदिया भी रहेगी। नए साल के अवसर में नशे की हालात में ड्राइव करने वाले लोगों पर पुलिस ने नकेल कसने की तैयारी शुरु कर दी है । हर जगह हॉल बुक किये जा रहे है। लोगों ने नए साल को मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा है कि इस साल न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा। पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण पार्टी वगैरह नहीं हुई थी । लेकिन अब दिल्ली में पार्टियों का सेफ आयोजन हो सकेगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।

नए साल पर दिल्ली में होगी 16500 पुलिसकर्मियों की तैनाती

बताया जा रहा है 16500 से अधिक पुलिसकर्मी पूरी दिल्ली में सुरक्षा में जगह जगह तैनात किए जाएंगे । एक हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 20 कंपनी फोर्स अलग अलग इलाकों में तैनात होंगे । प्रत्येक वर्ष महिलाओं की सुरक्षा का मुख्य मुद्दा रहता है । इस बार दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस इस बार अलग-अलग इलाकों में लेडी पुलिस की तैनाती करने वाली है । साथ ही 31 दिसंबर की शाम को 4 बजे से सुबह तक पुलिस की मौजूदगी रहने वाली है। दिल्ली में वैसे तो कई स्थानों में पुलिस मौजूद रहेगी, लेकिन पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस नई दिल्ली, कनॉट प्लेस, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली पर रहेगा । कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद से वाहनों की आवाज ही बंद रहेगी, सिर्फ लेबल लगे वाहन ही आ सकेंगे ।

 

Read more:- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का श्रीनाथजी मंदिर में हुआ रोका, राधिका मर्चेंट जल्द ही बनेगी अंबानी परिवार की छोटी बहू

 

कनॉट प्लेस में रात 8 बजे के बाद वाहनों की नो एन्ट्री

नया साल 2023 आने वाला है। नए साल का स्वागत लोग बड़े धूमधाम से करने वाले हैं। लोग सफर पर जाते हैं,पार्टी में शामिल होते हैं। हालांकि कोरोना का कहर फिर बरपा है, इस कारण लोग बाहर निकलने या भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचना चाहेंगे । ऐसे में नए साल के मौके पर लोग घर पर ही पार्टी का आयोजन करने वाले है। 31 दिसंबर की रात को घर पर ही जश्न मना सकते हैं, जिसमें परिवार, आस-पड़ोस और दोस्तों को शामिल कर सकते हैं। इस मौके पर लोग मिलकर नाचते गाते हैं और रात में घड़ी की सुई में 12 बजते ही एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। समय बदलते ही कैलेंडर की तारीख, महीना और साल बदल जाता है। ऐसे में अगर आप भी घर पर नए साल की पार्टी का आयोजन करना चाहते हैं। तो तैयारियों की एक सूची बना लें, ताकि पार्टी मजेदार बन सके और कोई कमी न रह जाए।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *