(प्रदीप कुमार)- पापुआ न्यू गिनी के विदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी को 3 देशों की ओर से उनका सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। पापुआ न्यू गिनी, फिजी और पलाऊ ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन यानी FIPIC की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पापुआ न्यू गिनी, रिपब्लिक ऑफ पलाऊ और फिजी ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड दिया है।
पापुआ न्यू गिनी ने PM मोदी को ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ से सम्मानित किया है।वही रिपब्लिक ऑफ पलाऊ ने पीएम को इबाकल अवॉर्ड तो फिजी ने ‘कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फिजी’ का सम्मान दिया है।पीएम मोदी को अब तक रूस, यूएई, सऊदी अरब और अफगानिस्तान समेत 8 देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं।पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता की अगुवाई करने और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू” से सम्मानित किया है।
Read also –PM मोदी पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन मीटिंग में हुए शामिल
पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी स्थित गवर्नमेंट हाउस में आयोजित एक विशेष समारोह में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के गवर्नर-जनरल महामहिम सर बॉब डाडे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (जीसीएल) से सम्मानित किया। इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को प्राप्त करने वाले व्यक्ति को ‘चीफ’ की उपाधि दी जाती है।
वही फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा।फिजी के सर्वोच्च सम्मान से किसी अन्य देश के व्यक्ति को बहुत कम ही सम्मानित किया जाता है। इस सम्मान को पाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि,यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं
इससे पहले FIPIC की बैठक में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप ने कहा, ‘भारत ग्लोबल साउथ यानी विकासशील और गरीब देशों का लीडर है। हम सभी विकसित देशों के पावर प्ले के शिकार हैं। वहीं रविवार को जेम्स मारेप ने पीएम मोदी का स्वागत उनके पैर छूकर किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

