पीएम मोदी ने स्कूली बच्चों संग खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, देखें तस्वीरें

PM Modi News : कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम मोदी का बड़ा एलान, total,

(अजय पाल)PM Modi Raksha Bandhan With Children: देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने बच्चों से राखी बंधवाई और उनसे बातचीत की। इस दौरान बच्चे भी खुशी से झूमते नजर आए।

Read also-Raksha Bandhan 2023 Live: खत्म हुआ भद्राकाल, अब मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार और बांधें भाई की कलाई पर राखी

बच्चों की मुस्कान ने जीता दिल- एक बच्ची ने कहा- मैं तो मोदीजी को सिर्फ टीवी पर देखती थी आज मैंने उन्हें रियल लाइफ में देख लिया। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मोदीजी से मिलकर मजा आ गया।

पीएम मोदी ने देश को ट्वीट कर दी बधाई -इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ”मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।

बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती की है। केंद्र सरकार ने इसे रक्षाबंधन का तोहफा बताया।पीएम मोदी के आवास में इस खास मौके की खुशी देखी गई. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में रक्षा बंधन के फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर स्कूल की बच्चियों ने भी पीएम मोदी को राखी बांधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *