Raksha Bandhan 2023 Live: खत्म हुआ भद्राकाल, अब मनाएं रक्षाबंधन का त्योहार और बांधें भाई की कलाई पर राखी

(अजय पाल)Raksha Bandhan 2023:देशभर में राखी के त्योहार की धूम मची हुई है। मार्केट से लेकर लोगों के घरों तक में रक्षाबंधन की चहल-पहल दिखाई दे रही है, लेकिन इस बार राखी की तारीख को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन थी, जो अब खत्म हो गई है। तो चलिए जानते हैं कि राखी का त्योहार किस दिन और किस मुहूर्त में मनाया जाएगा। इस साल रक्षाबंधन दो दिन मनाया जा रहा है।

भद्राकाल हुआ समाप्त -अब राखी बांधने के लिए है शुभ मुहूर्त -30 अगस्त को रात 09:02 मिनट तक ही भद्रा का साया था. अब भद्राकाल समाप्त हो चुकी है और आप रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं. राखी बांधने के लिए 30 अगस्त 09:03 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक का समय शुभ रहेगा ।

Read also-Super Blue Moon 2023:रक्षाबंधन पर आसमान में दिखा सुपर ब्लू मून’ का अद्भुत नजारा,देखिए वीडियो

30 या 31 कब मनाई जाएगी राखी’- हर साल राखी का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है जो दो दिन 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। वैसे तो राखी 30 अगस्त को ही मनाई जाएगी, लेकिन भद्रा लगने की वजह से इसका शुभ मुहूर्त रात में है। ऐसे में जिन लोगों के यहां उदया तिथि में त्योहार मनाया जाता है उनके यहां रक्षाबंधन 31 तारीख को मनाया जाएगा और जो शुभ मुहूर्त देखकर त्योहार मनाते हैं वे 30 को भी राखी का त्योहार मना सकते हैं।

किसी भाई को बहन या किसी बहन को भाई न हो तो क्या करें- यदि किसी बहन को भाई न हो तो वह रक्षाबंधन पर भगवान गणेश, श्रीकृष्ण और शिवजी को राखी बांध सकती है. वहीं अगर किसी भाई को बहन न हो तो वह चचेरी या ममेरी बहन से राखी बंधवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *