UP News: पेपर लीक मामले में पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता, STF ने बनाई आरोपियों की लिस्ट

UP News: UP STF made list of accused in police exam leak case in hindi news

UP News: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जिसके बाद अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौर गई है। परीक्षा रद्द करने का कठोर कदम पेपर लीक होने की वजह से लिया गया है। पेपर लीक मामले में STF द्वारा अपराधियों की बनाई गई लिस्ट के अनुसार कार्यवाई हो रही है। अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा, उसका ब्रीफ तैयार करके सभी नेटवर्क को फिर से खंगाला जा रहा है।

सीएम योगी ने की परीक्षा रद्द करने की घोषणा

दरअसल, कुछ दिनों पहले हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की ख़बर सुनने के बाद अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने का कठोर निर्णय लिया। साथ ही इस बात की भी घोषणा की कि 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। इस ख़बर को सुनने के बाद से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया।

Read Also: गुजरात: देश के सबसे लंबे ‘सुदर्शन सेतु’ की ड्रोन से ली गई तस्वीरें

आरोपियों पर सख्त कार्यवाई के आदेश

CM योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद, नकल कराने वालों और अभ्यर्थियों की मदद करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने आदेश दिए। इसके साथ ही ये भी कहा कि जो मेहनत करके पढ़ाई करते हैं हम उन अभ्यर्थियों की मेहनत बेकार नहीं होने देंगे।

STF ने बनाई गुनहगारों की लिस्ट

पेपर लीक होने की ख़बर के बाद STF ने 17 और 18 फरवरी को परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की थी। जिसके बाद इस मामले में अभी तक गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा इसका ब्रीफ तैयार करके सभी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी को नकल कराने वाले गैंग के लीडर मोनू मालिक और कपिल की तलाश की जा रही है। दोनों को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेपर लीक करने वाले गैंग का सरगना कहा जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *