बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का PM मोदी ने किया उद्घाटन

modi

पीएम मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के बुंदेलखंड में नये एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। इस एक्‍सप्रेस को आजादी के 75 साल बाद बनाया गया है। खास बात ये है कि इस हाइवे को बनाने के लिए 36 महीने का समय रखा गया था लेकिन ये उससे पहले ही बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने के बाद अब यूपी के इस इलाके का भी जोरशोर से विकास हो पाएगा। करीब 296 किलोमीटर के इस 4 लेन का हाइवे महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया, इटावा होते हुए लखनऊआगरा एक्‍सप्रेस वे से जुड़ेगा जिसके बाद बुंदेलखंड से दिल्‍ली आनाजाना काफी आसान हो जाएगा।

 

पीएम मोदी ने एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यूपी के बुंदेलखंड के लोगों को आधुनिक एक्‍सप्रेस वे के लिए बहुतबहुत बधाई। उन्‍होंने आगे कहा कि जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किये, वहां की जनता को ये तोहफा देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है। 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दशकों से यूपी आताजाता रहा हूं। यूपी के ही आर्शीवाद से देश के प्रधान सेवक की जिम्‍मेदारी दी। पीएम मोदी ने यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले यहां की कानून व्‍यवस्‍था बेहाल थी और दूसरा यहां की कनेक्टिविटी भी बेहद खराब थी लेकिन सीएम योगी जी की सरकार के साथ लोगों ने यहां की तस्‍वीर बदल दी है। यहां की कानून व्‍यवस्‍था तो सुधरी ही है लेकिन यहां की कनेटिविटी भी बेहतर हो गई है। आजादी के बाद यहां जितना काम हुआ उससे ज्‍यादा काम आज हो रहा है। अब चित्रकूट से दिल्‍ली की दूरी 3 से 4 घंटे कम हो गई है जिसका लाभ इससे कई गुना ज्‍यादा है। इस एक्‍सप्रेस वे से सिर्फ वाहनों को ही नहीं बल्कि औद्यौगिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। एक्‍सप्रेस वे के कारण कृषि आधारित उद्योग लगेंगे साथ ही डिफेंस कॉरिडोर को भी इससे काफी मदद मिलेगी। इसके जरिये रोजगार क्षेत्र को भी मदद मिलेगी। बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस वे राज्‍य के 7 जिलों से गुजर रहा है।

 

पीएम मोदी ने यूपी को हवाई सेवा से जोड़ने की बात भी यहां पर कही। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में यूपी के कई शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। ऐसी सुविधाओं से पर्यटन उद्योग को भी बहुत बल मिलता है। मैं जब यहां आ रहा था तो उसके पहले बुंदेलखंड एक्‍सप्रेव का मॉडयूल देख रहा था जिसमें मैंने देखा कि इस एक्‍सप्रेस वे के बगल में जो स्‍थान हैं उसके आसपास कई किले हैं। अब मैं योगी जी की सरकार को कहूंगा कि आप इन किलों को देखने के लिए शानदार टूरिज्‍म सर्किट बनाइये जिससे दुनियाभर के लोग बुंदेलखंड की ताकत को देखें। यूपी के नौजवानों के लिए ठंड के मौसम में किले चढ़ने की स्‍पर्धा आयोजित कीजिये।

 

पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था। जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंगरौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छेअच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है।

 

Read Also राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के समर्थन पर फैसला करने के लिए आप की बैठक आज

 

बुंदेलखंड के इस एक्‍सप्रेसवे के दोनों ओर इंडस्‍ट्रियल एरिये को डेवलप किया जाएगा जिसके साथ ही जालौन और बांदा राज्‍य का नया इंडस्ट्रियल हब बन जाएगा। इस एक्‍सप्रेस वे में 4 रेलवे ब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्‍लाजा, 7 रैंप प्‍लाजा, 266 छोटे पुल बनने के साथ ही इस एक्‍सप्रेस वे पर करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ये हाइवे राज्‍य के 7 जिलों से होकर गुजर रहा है जिनमें चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरेया और इटावा शामिल हैं। इस एक्‍सप्रेस वे को बनाने में 14850 करोड़ रूपये की लागत आई है और इसे 28 महीनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

 

एक्‍सप्रेस वे के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी यूपी के जालौन पहुंचे। सीएम योगी ने उनका कानपुर एयरपोर्ट पर स्‍वागत किया। उसके बाद दोनों नेता समारोह स्‍थल पहुंचे। समारोह स्‍थल पहुंचने के बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया। 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *