प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में बिना अस्त्र वाले हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए हवाई पट्टी और युद्धक परीक्षण प्रतिष्ठान का रविवार को उद्घाटन किया।
Read Also: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर के माँ कात्यायनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
मोदी ने नागपुर में ‘सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड’ के आयुध कारखाने का दौरा किया। उन्होंने यहां यूएवी के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी एवं 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित युद्धक परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
इससे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे PM मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने संघ संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और सरसंघचालक एम.एस. गोलवलकर को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान उनके साथ RSS सुप्रीमो मोहन भागवत और महाराष्ट्र CM देवेंद्र फणडवीस भी मौजूद थे। इससे पहले PM मोदी ने यहां संघ के माधव नेत्रालय के एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी और कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा- संघ आज अक्षय वट के रूप में दुनिया के सामने है।