(आकाश शर्मा)- PM MODI FRANCE VISIT-फ्रांस के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर है। पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय सेना के तीनों अंगों की एक टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।
फ्रांस- भारत दोनो देश रणनीतिक तौर पर काफी मजबूत है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फ्रांस से भारत के रिश्तों को मजबूत करेगा। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने कहा कि वह लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को आगे बढ़ाने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ व्यापक चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ”हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते है”।
पीएम मोदी का फ्रांस में कार्यक्रम-
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे, भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेनाओं की टुकड़ी भाग लेंगी। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोंन से औपचारिक बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रोंन पीएम मोदी के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
Read also-13-15 जुलाई पीएम मोदी का फ्रांस और यूएई दौरा, विदेश मंत्रालय ने बताया क्या होगा खास
15 जुलाई को पीएम मोदी का यूएई दौरा
फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को अबू धाबी का यात्रा करेंगे। दोनो देश के संबंध को लेकर चर्चा होगी। पीएम संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करेंगे। भारत-यूएई दोनों देश में व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है।
प्रधानमंत्री की यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों को प्रमुखता से होंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
