PM Modi Panipat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा आ रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को खुद पानीपत पहुंचकर पीएम मोदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। हरियाणा के CM ने कहा, “हमने यहां व्यवस्थाओं की समीक्षा की है, जो सही क्रम में हैं।” CM सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की महिलाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। देश की महिलाओं को सशक्तिकरण करना पीएम मोदी की हमेशा से प्राथमिकता रही है।
Read Also:दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ी, कई इलाकों में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची
समारोह स्थल पर पहुंचे CM नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र पानीपत की ऐतिहासिक नगरी 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पहुंच रहे हैं, उनके आने की तैयारी का जायजा लेने वे पानीपत पहुंचे थे और तैयारियों को देखकर वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की महिलाओं के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की ‘बीमा सखी योजना’ का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने के लिए BJP सरकार लगातार काम कर रही है।
सैनी ने कहा कि इसी पानीपत की धरती पर साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का आगाज़ किया था। उस योजना से बेटियों को सुरक्षा मिली और लाखों बेटियों को जीवन दान मिला है।
Read Also: Rising Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान’ का कल करेंगे उद्घाटन PM मोदी, तीन दिन चलेगी ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट
वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि किसानों के हितों के लिए मोदी सरकार निरंतर मजबूती से काम कर रही है लेकिन कुछ राजनीतिक दल किसानों के नाम के ऊपर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस इसका उदाहरण है, वो राजनीतिक रोटियां तो सेंकते हैं परंतु किसानों के हित के लिए उन्होंने कोई काम नहीं किया। मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में मजबूती से और तीव्र गति से किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं।
सैनी ने कहा कि मोदी ने किसानों को सशक्त भी किया है, मजबूत भी किया है और किसानों को इसका लाभ भी मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों को पहले से ही MSP पर खरीदने का ऐलान कर रखा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
