PM Modi’s Meditation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने ध्यान के अंतिम दिन तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक पर ध्यान लगाया।प्रधानमंत्री को मंदिर परिसर में सूर्य पूजा और ध्यान मे लीन देखा गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने ध्यान के दूसरे दिन विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ दिया। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में, पीएम ने 30 मई की शाम को ध्यान शुरू किया और वे इसे एक जून की शाम को पूरा करेंगे।
Read also-लोकसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली में होगी हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, क्या बनेगी रणनीति ?
इससे पहले गुरुवार 30 मई को कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले उस मंदिर में पूजा-अर्चना की जो देवी कन्याकुमारी को समर्पित है। इस मंदिर को भगवती अम्मन मंदिर भी कहा जाता है। भगवा कपड़े पहने और हाथ में रुद्राक्ष की माला पकड़े हुए पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने अंदर ध्यान कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की योग साधना 45 घंटे तक चलेगी. इस 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे. ना ही किसी से बात करेंगे. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए वह नारियल पानी और अंगूर का जूस सेवन कर सकते है ।
Read also-Water Crisis: दिल्ली में जल संकट पर ये क्या बोल गए मंत्री आतिशी ! गरमाई सियासत
देश में सातवें और आखिरी दौर के लोकसभा चुनाव की वोटिंग 1 जून को होगी। चुनाव खत्म होने से पहले ही पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी का 45 घंटे का ध्यान शुरु हो चुका है। प्रधानमंत्री यहां 1 जून तक ध्यान में रहेंगे।प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगभग दो हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात हैं. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना की भी कड़ी निगरानी है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter