भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आधिकारिक यात्रा पर मास्को पहुंच गए हैं। वनुकोवो-II हवाई अड्डे पर उनका स्वागत रूस के पहले उपप्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने किया। इसके बाद मॉस्को के द कार्लटन होटल में PM मोदी का प्रवासी भारतीयों ने भी जोरदार स्वागत किया।
Read Also: मनीष सिसोदिया की जमानत के लिए नई याचिका पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन की रूस यात्रा पर मॉस्को पहुंच गए हैं। मॉस्को के द कार्लटन होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने PM मोदी का जोरदार स्वागत किया। रूस के पहले उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव PM मोदी के साथ एक ही कार में एयरपोर्ट से होटल तक पहंचे। इस दौरान भारतीय और रूसियों ने होटल के बाहर और लॉबी में सांस्कृतिक नृत्य और संगीत के साथ भारत के PM के स्वागत का जश्न मनाया। इस दौरान पीएम मोदी को भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करते भी देखा गया।
Read Also: Vegetable Price: 100 रुपये किलो टमाटर और 50 रुपये प्याज ने बिगाड़ा सब्जियों का स्वाद
PM मोदी अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रपति महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही वहां वे मास्को में भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे।
