Vegetable Price: देश और प्रदेश भर के साथ साथ हरियाणा के रेवाड़ी में भी इन दिनों बीस रुपये किलो बिकने वाला टमाटर सौ रुपये तो प्याज़ के दाम पचास रुपये किलो पहुंच जाने से सब्जियों का स्वाद ऒर महिलाओं की रसोई का बजट दोनों बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जी खरीदने आई महिलाओं और आम आदमी ने कहा अब तो महंगी हुई सब्जियां बनाने से पहले दस बार सोचना पड़ रहा है कि आखिर खाएं तो खाएं क्या, क्योंकि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया। सब्जियों के दाम बढ़ जाने लोगों की परेशानिया बढ़ रही है लोग मंहगी सब्जियों को खरीदने के लिए मजबूर हो रहे है। लगातार बढ़ रहे Vegetable Price से रसोई के तड़के फीके पड़ने लगे है।
Read Also: BJP नेता विजय जैन ने थामा कांग्रेस का दामन, शामिल होने की बताई ये बड़ी वजह
सब्जी खरीदने वाले लोगों क्या कहा ?
मंडियों में सब्जी खरीदने आई महिलाओं ने और आमजन ने कहा है कि इनकम तो बढ़ती नहीं लेकिन महंगाई ने आम आदमी की कमर जरूर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व टमाटर बीस रुपये किलो और प्याज़ पच्चीस रुपये किलो थे तो वह दो किलो टमाटर व पांच किलो प्याज ले जाते थे लेकिन अब टमाटर सौ रुपये, प्याज़ पचास और कोई भी सब्जी अस्सी रुपये किलो से कम नहीं है इसलिए अब उतने ही प्याज टमाटर ले जा रहे हैं जिसमें गुजारा चल जाये। सरकार को Vegetable Price पर कुछ कंट्रोल करना चाहिए ताकि आम आदमी को कुछ राहत मिल जाये।
Read Also: पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर BJP महिला मोर्चा ने CM ममता बनर्जी का फूंका पुतला
सब्जी विक्रेताओं ने बताई महंगाई की वजह
वहीं दूसरी ओर सब्जी विक्रेता ने कहा कि सब्जियों की बढ़ी कीमतों का मुख्य कारण अधिक बारिश होने से फसलों का खराब होना है और अगर फसल खराब होगी तो Vegetable Price बढेंगे। साथ ही सब्जी विक्रेता ने कहा है कि बारिश से टमाटर मंहगा हो जाता है। और बताया इन दिनों लोकल टमाटर खत्म हो जाता है टमाटर केवल बाहर से ही आ रहा है ट्रांसपोर्ट का भी खर्चा जायदा होता है साथ ही टमाटर आ भी कम रहा है। लेकिन अभी भी इन महंगी सब्जियों से निजात मिलने वाली नहीं है।