PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीसरी बार जीतने के बाद पहली बार आएंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी भी तैयारीयों में जुट गई है. पीएम मोदी का स्वागत काशीवासी भी अपने तरीके से कर रहे हैं. इस क्रम में फाइन आर्ट्स के छात्र रूपेश कुमार सिंह ने नमो घाट पर पीएम मोदी के स्वागत में रेत पर शानदार आकृति करते हुए पीएम मोदी के वेलकम का एक चित्रण पेश किया है.PM Modi Varanasi Visit
रूपेश सिंह ने कहा ने कहा कि पीएम मोदी कल काशी आ रहे हैं। लिहाजा मैंने उनके स्वागत में रेत से आकृति बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत को एक अद्भुत आकार दिया है। जिसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। वो सराहना और प्रशंसा के पात्र हैं। वो आधुनिक भारत के रचयिता हैं। प्रधानमंत्री भारत की गौरव गाथा को पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंचेंगे।
Read also- राहुल गांधी रायबरेली से रहेंगे सांसद; वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी उपचुनाव
Read also- Train Accident : पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी की टक्कर के 12 घंटे बाद ट्रेन सेवा बहाल
महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय छात्र रूपेश सिंह ने कहा कि इस दुनिया में एनडीए सरकार की चर्चा हो रही है और मैं काशी का कलाकार, मैं अपने काशी के सांसद समेत देश के प्रधानमंत्री की तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद काशी आगमन पर उनकी रेत कलाकृति बनाया हूं और हमारे प्रधानमंत्री भारत की परिकल्पना इतनी सुंदर कर रहे हैं, विश्वकर्मा पूजा के दिन, विश्वकर्मा जयंती के दिन, जैसे विश्वकर्मा जी पूरे दुनिया की रचना किए थे उसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भारत की रचना पूरी दुनिया में कर रहे हैं और भारत की गौरव गाथा पूरी दुनिया में बढ़ा रहे हैं।
