कुवैत में PM मोदी को मिला सांस्कृतिक उपहार, नागरिकों ने भेंट किया रामायण, महाभारत का अरबी संस्करण

PM Modi Visit Kuwait: PM Modi received cultural gift in Kuwait, citizens presented Ramayana, Arabic version of Mahabharata, #international, #InternationalNews, #narendramodi_primeminister, #NarendraModi, #BJPGovernment, #kuwait, #ramayana, #mahabharat, International news, PM Modi In Kuwait, Mahabharata and Ramayana In Arabic

PM Modi Visit Kuwait: कुवैत के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैती नागरिकों अब्दुल्ला अल-बरौन और अब्दुल्लातीफ अल-निस्फ़ ने हिंदू महाकाव्यों रामायण और महाभारत का अरबी संस्करण भेंट किया। अरबी एडिशन का अनुवाद का काम कुवैती नागरिकों अब्दुल्ला अल-बरौन और अब्दुल्लातीफ अल-निस्फ़ की तरफ से किया गया था। PM Modi Visit Kuwait:

Read Also: पंचतत्व में विलीन हुए हरियाणा के पूर्व CM एवं इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, अंतिम विदाई देने उमड़ा भारी हुजूम

भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गर्मजोशी दिखाते हुए 101 साल के रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से भी मुलाकात की। पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय कुवैत के दौरे पर हैं। जहां पर वे कई क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता को मजबूत करने के लिए कुवैती नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे।

Read Also: जयपुर में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई

पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत के दौरे पर हैं। उनकी कुवैत यात्रा 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर वहां के प्रथम उप प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *