Mann Ki Baat : पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को एक बार फिर से 30 जून को प्रसारित होने जा रहा है. पीएम मोदी ने इस बात पर खुशी भी जाहिर की है।मन की बात कार्यक्रम का यह 111वीं कड़ी होगी. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम मोदी के ‘मन की बात’ की यह पहली कड़ी है. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के देशव्यापी सरकारी नेटवर्क के साथ मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के कई मंचों पर आप इसको सुन सकते है।
25 फरवरी को आखिरी बार प्रसारित हुआ ‘मन की बात’- मन की बात कार्यक्रम को आप PMO और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी LIVE प्रसारण होगा। मन की बात का प्रोमो 27 जून को रिलीज हुआ. पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसे जनता ने खूब पसंद किया था। प्रधानमंत्री के साथ आप भी 30 जून दिन रविवार को सुबह 11 बजे सुनिए मन की बात कार्यक्रम ।मन की बात’ आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित किया गया था
Read also-केंद्रीय खेल मंत्री ने NIS पटियाला पहुंचकर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से की मुलाकात
3 अक्टूबर 2014 को शुरु हुआ Mann Ki Baat – लोकसभा चुनाव के कारण रोक दिया गया था कार्यक्रम- लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी का मन की बात रेडियो कार्यक्रम को रोक दिया गया था. भारत में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित कराए गए थे। वहीं 4 जून को चुनाव परिणाम आए थे । उसके बाद ही 18वीं लोकसभा का गठन किया। आपको बता दें कि मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को की गई थी ।
Read Also: Health: सावधान! बरसात में दही का सेवन हो सकता है खतरनाक, जानें इसका कारण…
22 भाषाओं में होता है प्रसारण –आपको बता दें कि मन पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है । जिनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं. मन की बात का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केन्द्रों पर किया जाता है >
