पीएम मोदी रविवार को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन… जानिए उद्घाटन समारोह के बारे में

(अजय पाल) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को  नई संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसे लेकर पूरे देश में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों में  काफी गहमागहमी जारी है ।जिसमें कई विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह में भाग लेने से मना कर दिया है। हालांकि आप लोकतंत्र के इस नए मंदिर के उद्घाटन समारोह में आसानी से शामिल हो सकते है। जानिए प्रधानमंत्री मोदी कब इस नए संसद भवन का उद्घाटन करेगो।

भव्य है नया संसद भवन

संसद के नए भवन का उद्घाटन समारोह को लेकर देश की जनता में काफी उत्सुकता है। हर कोई इस अवसर का हिस्सा बनना चाहता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे से समारोह की शुरुआत विधि विधान के साथ  हवन के साथ होगी। इसके लिए गांधी प्रतिमा के पास पंडाल लगाया जाएगा। इस पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई मंत्रीगण  मौजूद रहेंगे ।सुबह 9-9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी. शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान, पंडित व संत इस प्रार्थना सभा में उपस्थित रहेंगे।

Read also – दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

75 रुपये का सिक्का किया जाएगा जारी
इस मौके पर 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया जाएगा। 35 ग्राम वजनी ये सिक्का यह चार धातुओं से मिलकर बनाया गया है। इसके एक ओर अशोक स्तंभ का शेर है।जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है और बाईं तरफ देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *